अचलगंज। चूल्हे से उठी चिंगारी में पांच गृहस्थियां जलकर खाक हो गईं। मौके पर पहुंची दमकल और ग्रामीणों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सदर तहसील के गांव मवईया लायक निवासी कालीचरण की पुत्र घर में खाना बना रही थी। इस दौरान चूल्हे से उठी चिंगारी से उसके घर के छप्पर में आग लग गई। गर्मी और तेज हवाओं ने आग को और भड़का दिया। देखते ही देखते ऊंची ऊंची उठती लपटें पड़ोसी ओम प्रकाश, बब्लू, बलवंत और विलास के घरों तक पहुंच गई। आग भड़कती देख ग्रामीणों ने दमकल को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब ढाई घ्ांटे कड़ी मेहनत के बाद दमकल और ग्रामीण आग को शांत कर सके। इस दौरान पांचों गृहस्थियों पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पास के ही गांव के पंचकुरिया मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। अग्निकांड की सूचना मिलते ही विधायक भी मवईया लायक गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों को सांत्वना देने के साथ ही सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाए जाने का आश्वासन दिया।