उन्नाव। अलग-अलग सड़क हादसों में एक अधिवक्ता की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।
हसनगंज थाना क्षेत्र में देर राद हुए सड़क हादसे में गर्भवती पत्नी को देखने ससुराल जा रहे युवा अधिवक्ता की मौत हो गई। हसनगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी विजय करन सिंह (36) पुत्र राम अयोध्या सिंह मंगलवार देर रात अपनी गर्भवती पत्नी रूबी सिंह को देखने बाइक से अपनी ससुराल औरास कसबा के मोहल्ला ठकुराना जा रहा था। रास्ते में सीओ कालोनी के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नवाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार लखनऊ-कानपुर हाइवे पर बुधवार की शाम हुए हादसे में भैंस से टकरा कर कार पलट गई। भैंस की मौत हो गई जबकि लखनऊ के राजाजी पुरम कालोनी निवासी मुदित अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल और संदीप अग्रवाल पुत्र केसन अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेउल्लानगर निवासी इदरीश (16) पुत्र अब्दुल्ला अपने साथी के साथ शहर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीघापुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ऊंचगांव निवासी रमेशचंद्र का पुत्र राघवेंद्र (23) किसी काम से गांव के बहार जा रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।