उन्नाव। भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को अघोषित बिजली कटौती ने खूब रुलाया। बिजली की आवाजाही से लोगों के इनवर्टर तक चार्ज नहीं हो सके। मुश्किल से 10 घंटे बिजली मिल पाई। खास बात यह रही कि विभाग के उच्चाधिकारी भी बिजली गुल होने के कारण की जानकारी से इंकार करते रहे।
वर्तमान में शहर में 7 घंटे की घोषित रोस्टिंग की जा रही है लेकिन मंगलवार को घोषित व अघोषित बिजली कटौती 14 घंटे पर पहुंच गई। दो-दो मिनट पर बिजली के आने जाने से लोग भीषण गर्मी में बेहाल हो गए। ठीक से बिजली न मिल पाने से इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पाए जिससे लोगों को हाथ पंखा का सहारा लेना पड़ा। वहीं सोमवार रात को भीषण कटौती ने हलाकान किया। बिजली न मिल जाने से बच्चों की हालत खराब रही। लोगों के बिजली चलित उपकरण ठंडे पड़ गए। खास बात यह रही कि अधिकारी भी बिजली गुल होने का कारण नहीं बता पा रहे थे। मंगलवार को मोतीनगर क्षेत्र में बिजली की आवाजाही ने लोगों को रुला दिया। बमुश्किल से 10 घंटे ही बिजली मिल पाई जबकि 14 घंटे बिजली कटौती हुई। क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी बिजली गुल होने का कारण नहीं बता सके। एसडीओ अनूप सक्सेना से जब बिजली न आने के कारण की जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। पता करके बताता हूं। वहीं पीताम्बर नगर में तार बदले जाने के कारण घंटों बिजली नहीं आई। यहां के बाशिंदे भी बिजली न आने से बेहाल रहे।