उन्नाव। पुश्तैनी संपत्ति के बटवारे को लेकर हुए विवाद में दो भाईयों में जमकर लाठियां चलीं। युवक ने अपने बड़े भाई के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बचाने पहुंचे उसके बेटों को भी जमकर पीटा। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जिला अस्पताल में मेडिकल कराया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर आंट गंाव निवासी रामपाल (50) पुत्र रामरतन का शुक्लागंज में रहने वाले अपने भाई छत्रपाल रावत से विवाद चल रहा है। मंगलवार को रामपाल ने घर और जमीन के बटवारे को लेकर अपसी सहमति बनाने के लिए अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी को घर बुलाया था। मंगलवार सुबह दोनों भाईयों के परिवार और पिता साथ बैठकर बटवारे को लेकर चरचा कर रहे थे। तभी दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आक्रोश में आकर छत्रपाल ने बड़े भाई रामपाल पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया। मारपीट में रामपाल और उसके बेटे सुनील व राजेश के सिर फूटे। पीड़ित कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने मेडिकल के लिए तीनों को जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली प्रभारी जगदीश सिंह ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है।