बारासगरवर/उन्नाव। किराया देने को लेकर हुए विवाद के बाद युवकों ने बीघापुर थाना क्षेत्र के रुझई गांव के सामने रोडवेज बस पर पथराव कर दिया। हमले में चालक-परिचालक समेत करीब दर्जन भर यात्रियों को चोटें आईं। बस चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पथराव होने से चालक नियंत्रण खो बैठा।
गुरुवार को उन्नाव से भोजपुर जा रही उन्नाव डिपो की बस सवार एक युवक से परिचालक ने किराया मांगा तो उसने टिकट कटवाने से इनकार कर दिया। इस पर युवक का चालक और परिचालक से विवाद हो गया। बस जैसे ही रुझई के पास पहुंची युवक ने मोबाइल से फोन कर कुछ युवकों को बुला लिया। करीब एक दर्जन युवकों ने रुझई गांव से आगे बारादरी मंदिर के पास बस के पहुंचते ही ईट पत्थरों से हमला बोल दिया। इससे बस चालक अशोक सिंह निवासी कपूरपुर और परिचालक सुशील शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव से खिड़कियों के पास बैठे सतीश कुमार, सोमवती समेत करीब दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए। सभी घायलों ने बीघापुर पीएचसी में भरती कराया गया। अन्य सवारी साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए। चालक अशोक सिंह बस लेकर बीघापुर थाने पहुंचा और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। चालक और परिचालक को एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है।