नवाबगंज (उन्नाव)। सीएचसी में अपने बच्चों का इलाज कराने आए लालाखेड़ा गांव निवासी राजाराम पुत्र बुधई की साइकिल गुुरुवार को चोरों ने उस समय पार कर दी जब वह अपने बच्चों शुभम एवं रानी को डाक्टर को दिखा रहा था। वह जैसे ही बाहर आया तो साइकिल न पाकर सन्न रह गया। उसने इधर-उधर साइकिल की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने घटना की सूचना नवाबगंज चौकी पुलिस को दी। करीब एक पखवारे में स्वास्थ्य केंद्र परिसर से करीब दो दर्जन साइकिल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस घटनाओं को पंजीकृत करने के बजाए पीड़ित से ही सवालों की झड़ी लगा देती है। नतीजतन चोरों का गिरोह बेखौफ साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अस्पताल में साइकिल चोरों का गिरोह सक्रिय होने से मरीजों में दहशत का माहौल है।