नवाबगंज (उन्नाव)। नगर के श्यामलाल इंटर कालेज के समीप स्थापित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार देर शाम जल गया। जिससेे आधे कस्बे की आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली के अभाव में घरों में पीने के पानी का भी संकट हो गया है। बताते हैं कि उपकेंद्र में अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्थाई निवास न करने की वजह से रात में होने वाले फाल्ट दुरुस्त नहीं हो पाती है। बीती रात ट्रांसफार्मर जलने से आपूर्ति बाधित होने की सूचना उपकेंद्र में दिए जाने के बाद भी अवर अभियंता विद्युत सुबह करीब दस बजे जब लखनऊ से आए तो ट्रांसफार्मर की जांच कर बताया कि जल गया है। श्यामलाल इंटर कालेज के समीप स्थापित इस 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से आधे से अधिक कस्बे को आपूर्ति की जाती है। इसके फुंक जाने से आधा कस्बा अंधेरे में है। एसडीओ विद्युत जेबी सिंह का कहना है कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है।