नवाबगंज/उन्नाव। गुरुवार को जिले में अलग-अलग हादसों में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य हादसे में बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पहली दुर्घटना अजगैन थाना क्षेत्र के गौरा कठेरवा गांव की है। यहां चालक की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक फरार है। अजगैन थाना क्षेत्र के गौरा कठेरवा गांव निवासी श्रीराम लोध की पत्नी मीना कई महीने पहले अपने मायके मुर्तजा नगर गई थी। गुरुवार को उसका ढाई साल का बेटा अंकुश घर के बाहर खेल रहा था। घर के पास ही गांव का पृथ्वीपाल ट्राली में गोबर की खाद भरवा रहा था। ट्रैक्टर काफी ऊंचाई पर खड़ा कर पृथ्वीपाल ट्रैक्टर से उतर गया। चालक के उतरते ही ट्रैक्टर लुढ़कने से स्टार्ट हो गया। चालक ने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हो पाया और घर के बाहर खेल रहे अंकुश को रौंदते हुए दीवार में भिड़ गया। बच्चे की दर्दनाक मौत से गांव में तनाव का माहौल होने की सूचना पर अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अजगैन थानाध्यक्ष सुजीत दुबे ने बताया कि ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करा लिया गया है और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी तरह आसीवन थाना क्षेत्र के डढ़ौली गांव निवासी विनोद कुमार (25) पुत्र बृजलाल गुरुवार को कानपुर गया था। वह शाम को कानपुर टेंपो स्टेशन से शहर की तरफ आ रहा था तभी छोटा चौराहा पर तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी। लोगों की भीड़ देख चालक ने कार रोकी और घायल को आवास विकास बाइपास स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। कार चालक ने युवक को इलाज के लिए खर्च देने की बात कही मगर लौटकर नहीं आया। बीघापुर थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव निवासी राकेश कुमार का पुत्र अजय (10) गुरुवार को बकरी चराने के लिए गांव के बाहर गया था। इसी दौरान सड़क पार करते समय एक बाइक चालक ने ठोकर मार दी। घायल बच्चे को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इंसेट----
बाइक भिड़ीं दो युवक घायल
औरास (उन्नाव)। उन्नाव-संडीला मार्ग पर औरास कसबा के निकट गुरुवार देर शाम दो बाइक आमने सामने टकरा गईं। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर दोनों को सड़क से हटाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों में एक मुस्तकीम कानपुर का रहने वाला है। वह पंचम खेड़ा गांव निवासी अपने रिश्तेदार नूर आलम के यहां आया था। शाम को औरास बाजार से लौट रहा था। दूसरा घायल फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मूसापुर पटियारा निवासी अनिल कुमार यादव है। अनिल कसबा निवासी अपने रिश्तेदार मोतीलाल यादव के यहां जा रहा था।