उन्नाव। पुष्पक एक्सप्रेस के जनरल कोच में बुधवार रात एक वेंडर ने यात्री की पिटाई कर दी। हमले में उसका सिर फूट गया। इसके विरोध में यात्रियों ने करीब आधा घंटा अजगैर एक्सप्रेस पर ट्रेने रोके रखी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने वेंडर को गिरफ्तार कर किसी तरह यात्रियों को समझाया, तब ट्रेन आगे बढ़ सकी। घायल यात्री को उन्नाव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोंडा के धानेपुर थाने के तुलसीराम पुरवा निवासी रामकुमार शुक्ला पुत्र रमेशचन्द्र शुक्ला साले राजदत्त के साथ बुधवार रात पुष्पक एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे थे। वह जनरल कोच संख्या 11484 में सवार थे। अजगैन स्टेशन पर पेंट्रीकार वेंडर मुबीन खां एक बाल्टी में पानी और कोल्डड्रिंक की बोतलें लेकर कोच में पहुंचा। कोच में भीड़ होने के बावजूद मुजीब जबरन अंद घुसने लगा। कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया। इसके बावजूद वह यात्रियों को कुचलते हुए अंदर घुसा गया। गैलरी में बैठे रामकुमार के पैर में वेंडर की बाल्टी लग गई। रामकुमार ने विरोध किया तो वेंडर गाली बकने लगा। इसके बाद उसने मोबाइल उसके सिर पर दे मारा। इससे रामकुमार का सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया। यह देख वेंडर भाग निकला। वेंडर की दबंगई से गुस्साए यात्रियों ने चेनपुलिंग कर अजगैन स्टेशन पर करीब 30 मिनट तक ट्रेन रोके रखी। गाड़ी रेंगने लगी तो यात्रियों ने चेनपुलिंग कर दी। इसी बीच ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोलरुम को दी। आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ पहुंचा और पैंट्रीकार में जाकर वेंडर को पकड़ लिया। आक्रोशित यात्रियों ने पुलिस गिरफ्त से वेंडर को खींचने का प्रयास किया। यात्रियों को किसी समझाकर शांत किया गया। इसके बाद ट्रेन को उन्नाव स्टेशन पहुंची, जहां से घायल यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करके वेंडर को जेल भेज दिया।