उन्नाव। चोरों की धमाचौकड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र में दो और घरों से चोर लाखों का माल ले उड़े। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस तफ्तीश की बात कह रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के टीकर गढ़ी गांव निवासी अवध बिहारी पुत्र परमेश्वर अवस्थी के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने कमरे और अलमारी का ताला काटकर 90 हजार रुपए की नकदी के अलावा करीब दो लाख के जेवर ले उड़े। परिवार के लोग सुबह उठे तो घर की हालत देख सन्न रह गए। इसके अलावा चोरों ने इसी मोहल्ले के वाले अतुल श्रीवास्तव के घर में घुसे और 10 हजार की नकदी समेत एक लाख का माल ले उड़े। पीड़ितों ने स्थानीय दहीचौकी पुलिस को लिखित शिकायत दी है। चौकी प्रभारी शेर सिंह राजपूत ने बताया कि घटना की तफ्तीश कराई जा रही है।