उन्नाव। पुलिस अधीक्षक ने चार उपनिरीक्षकों और तीन हेड कांस्टेबिलों को तैनाती दी है। उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को नवाबगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। रणजीत सिंह भदौरिया को चौकी प्रभारी बिंदानगर बनाया गया है। बृजपाल वर्मा दरोगाबाग चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक प्रेम बहादुर सिंह को हसनगंज में तैनात किया है। हेड कांस्टेबिल सुरेश कुमार को थाना फतेहपुर चौरासी, गुदड़ी सिंह यादव सोहरामऊ और श्रीमती कुंवर चौहान को महिला थाने भेजा गया है।