उन्नाव। जिले में चोरों की धमाचौकड़ी ने लोगों की नींद हराम कर दी है। मंगलवार की रात चोरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सात स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। शहर के मोहल्ला शिवनगर में घर का ताला तोड़ कर चोर जेवर नकदी समेत दो लाख का माल ले उड़े। सफीपुर में छत के रास्ते घर के भीतर दाखिल हुए चोर पांच लाख से अधिक का माल ले उड़े। औरास थाना क्षेत्र में भी चोरों की धमाचौकड़ी रही। यहां से चोर करीब साठ हजार और पुरवा कोतवाली क्षेत्र में चार स्थानों पर हुई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चोर चार लाख का माल ले उड़े।
शहर के मोहल्ला शिवनगर में मंगलवार की रात चोर ग्राम प्रधान के घर का ताला तोड़कर 12 हजार रुपए और करीब दो लाख के जेवर उड़ा ले गए। असोहा थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव की ग्राम प्रधान सीमा रावत और उनके पति राकेश रावत शहर के मोहल्ला शिवनगर में कोयला वाली गली में रहते हैं। मंगलवार को वह दोनों अपने गांव मनिकापुर गए थे। देर रात गेट का ताला तोड़कर चोर घर के भीतर घुसे और कमरों व अलमारी का ताला तोड़कर 12 हजार रुपए नकद के अलावा चेन, झुमकी, हार, मंगलसूत्र समेत करीब 2 लाख रुपए के जेवर उड़ा ले गए। राकेश रावत और उनकी ग्राम प्रधान पत्नी ने बताया कि वह दोनों मंगलवार सुबह गांव में मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्य देखने गए थे। बताया कि चोरों ने कुछ भी नही छोड़ा। सुबह आसपास के लोगों ने फोन पर घर के ताले टूटे होने और दरवाजे खुले होने की जानकारी दी तो वह यहां वापस आए। पीड़ितों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घटना दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।
सफीपुर प्रतिनिधि के अनुसार कसबा निवासी मो. शफीक अहमद मंगलवार शाम को हरदोई के माधौगंज निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहां गए थे। घर पर उनकी पत्नी और बहू अकेली थी। गरमी के कारण रात को सास और बहू घर के बाहर सहन में सो रही थीं। इसी दौरान घर के पीछे से छत के रास्ते घुसे चोर कमरे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपए के अलावा शफीक की पत्नी और बहू के करीब पांच लाख के जेवर उड़ा ले गए। सुबह सूचना मिलने पर मो. शफीक घर लौटे और सफीपुर कोतवाली प्रभारी भगवान सिंह को जानकारी दी। पुलिस को मोहल्ले से कुछ ही दूरी पर जयबाबू के खेत में जेवरात के खाली डिब्बे और खाली पर्स पड़ा मिला। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
औरास प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के देवतारा गांव निवासी बलराम के घर का ताला तोड़कर चोर हजारों का माल उड़ा ले गए। मंगलवार रात बलराम अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। देर रात चोरों ने उनके कमरे और बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 6 हजार रुपए नकद और 60 हजार के जेवरों पर हाथ साफ कर गए। पीड़ितों ने थाना पुलिस को सूचना दे दी है।
पुरवा प्रतिनिधि के अनुसार चोर अलग-अलग स्थानों पर चार घरों के ताले तोड़ जेवर नकदी समेत चार लाख की संपत्ति ले उड़े। कोतवाली क्षेत्र के बइगांव निवासी रामू पुत्र कालीचरन विमल के घर में घुसे चोरों ने कमरे और अलमारी का ताला तोड़कर 46 हजार रुपए और डेढ़ लाख के जेवरों पर हाथ साफ किया। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले अशोक कुमार पत्नी किशन के घर से 9 हजार रुपए और 20 हजार के जेवर उड़ा ले गए। इसी कोतवाली क्षेत्र के कसुआखेड़ा गांव में सधन पुत्र भभूती लोधी के घर से चोर 1600 रुपए और 30 हजार के जेवर बर्तन पार कर ले गए। पड़ोस के गांव मोती खेड़ा निवासी उदयशंकर पुत्र छोटा के घर से चोर 38 हजार रुपए की नकदी और डेढ़ लाख कीमत के जेवर उड़ा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।