उन्नाव। चार महीने पहले पहले मायके गई पत्नी लौटकर नहीं आई तो पति ने ऊब कर फांसी लगा ली।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव दायाल मगरवारा निवासी होरीलाल (30) पुत्र नन्हके की पत्नी पुष्पा करीब चार महीने पहले अपने मायके गंगाघाट थाना क्षेत्र के गांव चंपापुरवा चली गई थी। कई बार बुलाने के बाद भी वह नहीं आई। पत्नी की बेरुखी से क्षुब्ध होकर होरीलाल ने बुधवार देर शाम अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है।