बीघापुर (उन्नाव)। गेहूं क्रय केंद्रों पर प्रभारियों के नदारद रहने से किसानों ने हंगामा किया। उन्होंने बिचौलियों से गेहूं खरीद किए जाने का आरोप भी लगाया। प्रभारी बोरों के प्राप्त होने पर खरीद का आश्वासन दे रहे हैं।
लालकुआं स्थित एफसीआई खरीद केंद्र पर करीब एक पखवारे से ताला लटक रहा है। मुन्नाखेड़ा किसान राजकुमार, सैदपुर के देवी, अलपीखेड़ा के राम सिंह, डा. राजकुमार राठौर, पाही के मुन्ना सिंह, टिकरीमऊ के कमलेश यादव ने पल्लेदारों से प्रभारी एमआई अखिलेश के आने तथा खरीद के बारे में जानकारी चाही। पल्लेदारों ने असमर्थता व्यक्त की तो प्रभारी से किसानों ने दूरभाष पर बात की। किसान राजकुमार ने बताया कि मोबाइल फोन की घंटी लगातार बजने के बाद फोन न उठने पर किसानों ने केंद्र पर ताला लगा देने की धमकी दी। किसानों ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से बिचौलियों से खरीद किए जाने का आरोप भी एमआई पर मढ़ा। इस संबंध में एमआई अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि बोरियां प्राप्त किए जाने का प्रयास जारी हैं। उन्होंने 30 जून तक सभी किसानों का गेहूं खरीदे जाने की बात कही।