अचलगंज (उन्नाव)। सदर तहसील के गांव भैसई चतुर में रहने वाली अन्नू देवी के घूरे में पड़ी चिंगारी से आग लग गई। इसमें एक मवेशी मर गया वहीं आग ने छह घरों को चपेट में लिया। इसमें दो घरों में कुछ भी नहीं बचा, चार घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। भीषण आग को गांव वालों ने बुझाने की कोशिश की लेकिन जब आग फैलने लगी तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल पुरवा व उन्नाव की गाड़ियां पहुंची तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
भैंसई चतुर निवासिनी अन्नू देवी पत्नी शंकर सहाय के जानवरों को बांधने वाले घर से उठी चिंगारी से आग लगी। जिसमें वहीं अन्नू देवी का बंधा बछड़ा उसी आग की चपेट में आ गया। धीरे धीरे आग ने उग्र रूप ले लिया और बगल में रहने वाले भगौती मिश्रा पुत्र रामस्वरूप मिश्रा व रामकुमार मिश्रा व मुन्नर मिश्रा के घराें में रखे अनाज व कपड़ों को जलाकर राख कर दिया। वहीं बाबू मिश्रा रामू व कुनारी के घरों में सिर्फ आंशिक नुकसान हुआ है। भीषण आग को बुझाने के लिए पूरा गांव जुटा रहा लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कोयल भैंसई के प्रधान दुखाहरण पाण्डेय ने सूचना दमकल विभाग को दी । जिस पर दमकल की एक गाड़ी उन्नाव व एक पुरवा से पहुंची तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।