गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर बारदाना न होने के कारण गेहूं की खरीद एक पखवारे से बंद है। केंद्रों पर गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी कतारें लगी हुई है। कई समस्याओं से दो चार हो रहे किसानों ने जिलाधिकारी से शीघ्र बारदाना भेजकर गेहूं की खरीद दोबारा चालू किए जाने की मांग दोहराई है।
इस वर्ष सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 1285 रुपए प्रति कुंतल घोषित किया गया है। इसलिए शुरुआती दौर में ही किसानों ने क्रय केंद्रों की ओर रुख कर लिया था। वैसे तो इस विकास खंड में मवई घनश्याम, साधन सहकारी अटवाबैक तथा महमदाबाद कलवारी में एक-एक गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है। इन केंद्रों में करीब एक पखवारा पूर्व ही बोरे समाप्त हो गए थे। इससे गेहूं खरीद बंद हो गई थी। इस पर जिलाधिकारी अनामिका सिंह ने एक सप्ताह पूर्व किसानों की ही बोरियों में गेहूं खरीद कर रखने का आदेश दिया था लेकिन आदेश को सभी केंद्र प्रभारियों ने यह कहकर अमली जामा नहीं पहनाया कि इस कार्य में दोहरा परिश्रम कर्मचारियों को करना पड़ेगा। इससे किसानों को केंद्रों से बैरंग वापस लौटना पड़ा। अब क्षेत्र का किसान बारदाना आने की बाट जोह रहा है। शीघ्र गेहूं की तौल कराने के लिए केंद्रोें पर टैक्टर-ट्रालियों की लंबी कतारें लगी देखी जा रही हैं। क्षेत्र के रामसनेही, चंद्रकुमार, कमलेश कुमार, नन्हेलाल, रामसिंह आदि किसानों ने बताया कि वह बारदाना का इंतजार कर रहे हैं।