उन्नाव। अब बिजली विभाग के जेई व एसडीओ अपने सीयूजी नंबर नाट रीचेबल व स्विच आफ नहीं कर पाएंगे। जिस अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों पुरवा एसडीओ के एक उच्चाधिकारी के फोन न रिसीव करने को गंभीरता से लिया गया है। संबंधित एसडीओ को चेतावनी नोटिस जारी की गई है। अन्य अधिकारियों को भी पत्र भेजकर फोन स्विच आफ न करने की सख्त हिदायत दी गई है।
14 मई को कुंदनरोड उपकेंद्र-पुरवा लाइन में फाल्ट हो गया था। इससे कई ग्रामीण अंचलों की आपूर्ति गुल हो गई थी। ग्रामीणों ने पहले संबंधित क्षेत्र के बिजली अधिकारी को फोन मिलाया। जब मोबाइल नहीं उठा तो लोगों ने विभाग के उच्चाधिकारी को फोन मिला दिया। इस पर जब अधिकारी ने एसडीओ का फोन किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। इससे सीनियर अफसर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तुरंत चेतावनी नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही सख्त हिदायत दी कि किसी भी कीमत पर फोन बंद नहीं होना चाहिए। यदि किसी का मोबाइल बंद या नाट रीचेबल मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा विभाग के सभी अवर अभियंताओं व उपखंड अधिकारियों को पत्र भेजकर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जेई व एसडीओ को हर काल रिसीव करनी होगी। यदि किसी का मोबाइल नंबर न उठने की शिकायत उच्चाधिकारियों के पास पहुंचेगी तो संबंधित जिम्मेदार होंगे। अमूमन ग्रामीण अंचलों में तैनात उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता फोन रिसीव नहीं करते हैं। इससे गांवों में आपूर्ति कई-कई दिन तक बाधित रहती है। लोग शिकायत करने के लिए नंबर मिलाते हैं लेकिन अफसर फोन ही नहीं उठाते। कार्यालय सूत्रों के मुताबिक, फोन न उठने की शिकायतें मुख्यालय तक पहुंच रही हैं। इसे गंभीरता से लेना अब स्थानीय उच्चाधिकारियों के लिए जरूरी हो गया है। हालांकि मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। फिर भी चेतावनी नोटिस जारी करके भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।