फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)। पति से विवाद के बाद विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। हालांकि भाई ने ससुरालीजनों पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव बूचागाड़ा मजरे जमरुद्दीनपुर निवासी अनिल लोधी की पत्नी पूनम (24) ने सोमवार देर रात पति से हुए विवाद के बाद घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर मजरे मरौंदा निवासी मृतका के भाई मुनेश्वर पुत्र पंचम ने फतेहपुर चौरासी थाने में तहरीर देकर घटना की सूचना दी है। मुनेश्वर के मुताबिक पूनम की शादी तीन साल पहले हुई थी। कोई संतान न होने से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। सोमवार रात पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थानाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है।