मौैरावां (उन्नाव)। संदिग्ध हालात में आग से जली महिला की मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जलाकर मार डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। पति समेत सभी आरोपी फरार हैं।
मौरावां थाना क्षेत्र के जवाहर खेड़ा मजरे बिसारा गांव निवासी राजू की पत्नी सीता (25) सोमवार शाम को संदिग्ध हालात में आग से जल गई। पति व अन्य ससुरालीजनों ने उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। नाजुक हालत में उसे रेफर कर दिया गया। परिवारीजन उसे रायबरेली लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई। मौरावां थाना क्षेत्र के ही पिंजरा गांव निवासी मृतका के पिता सुखई ने मौरावां थाना पुलिस को तहरीर देकर मृतका के पति राजू, ससुर छंगा, देवर सूरज और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होने पर ससुराल पक्ष के लोग भाग निकले। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मृतका के पिता का आरोप है कि राजू ने सीता के जलने की सूचना दी इसपर वह सभी मौरावां स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से सीता को रेफर कर दिया गया तो ससुरालीजन उसे रायबरेली अस्पताल ले जाने लगे। वह सब भी उनके साथ थे। रायबरेली में पाहों के पास ससुराल पक्ष के लोगों ने उन सभी को गाड़ी से उतार दिया। पिता सुखई ने बताया कि उसने दो साल पहले अपनी बेटी सीता की शादी राजू से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 50 हजार रुपए और मोटर साइकिल की मांग कर रहे थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने उसे मारापीटा और जलाकर मार डाला। थानाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ हो जाएगी।