फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)। खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट के दौरान पड़ोस में रहने वाली युवती ने दांतों से महिला का कान काटकर अलग कर दिया। लहूलुहान हालत में उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ओसिया गांव निवासी बिट्टा देवी (35) पत्नी अनिल कुमार लोधी का मंगलवार की शाम नहर के पानी से खेत की सिंचाई करने के दौरान पड़ोस में रहने वाले राजेश उर्फ भूरा से विवाद हो गया। आस-पास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। मंगलवार सुबह राजेश उर्फ भूरा ने बिट्टा देवी से फिर गाली गलौज शुरू कर दी। बिट्टी, उसके देवर लालू और चचेरे ससुर नन्हन और पड़ोसी मेवालाल ने विरोध किया तो राजेश उर्फ भूरा ने भाई सोनेलाल व अजय, पत्नी राजपति और बेटी गीता के साथ मिलकर बिट्टा और उसके पक्ष के लोगों की पिटाई शुरू कर दी। हाथापाई के दौरान ही राजेश की बेटी गीता ने बिट्टा का कान दांत से दबोच लिया। उसने इतनी जोर से काटा कि बिट्टो देवी का कान कटकर अलग हो गया। बिट्टा के लहूलुहान होते ही हमलावर भाग खड़े हुए। परिवार के लोग उसे थाने पहुंचे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने राजेश उर्फ भूरा, उसके दो बेटे, पत्नी और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गंभीर रूप से घायल बिट्टा देवी कों स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं राजेश उर्फ भूरा ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घटना की तफ्तीश की जा रही है।