उन्नाव। जेठ के तीसरे मंगल पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर पवनपुत्र की पूजा अर्चना की। बेसन के लड्डुओं का भोग लगाया। इस दौरान जगह-जगह भक्तों ने शर्बत का वितरण किया।
कल्याणी मोहल्ले में क्षेत्रीय लोगों ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की। साथ ही आरती हुई। इसके बाद शर्बत वितरण शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। यहां कंचन सिंह, शिवम सिंह, राहुल द्विवेदी, बच्चन पांडेय, सुरेन्द्र नाथ तिवारी आदि मौजूद रहे। शहर के बड़े हनुमान मंदिर में भोर पहर से ही दर्शनार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। पुजारी ने भोर पहर ही पवनपुत्र की पूजा अर्चना की और आरती के साथ भोग लगाया। इसके बाद पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए। सिविल लाइन स्थित बालाजी मंदिर में भी भजन कीर्तन कर पवनपुत्र को प्रसन्न किया गया। कब्बाखेड़ा अशोक नगर में बालाजी भक्त मंडल ने बजरंग बली की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद शर्बत वितरण शुरू हुआ जो देरशाम तक चलता रहा। उधर से गुजरने वाले राहगीरों ने प्रसाद रूपी शर्बत छका। इसके अलावा प्रकाश शामियाना भंडार व रऊ टेम्पो स्टैंड पर अमरनाथ सेवा मंडल ने शर्बत वितरण किया। मोतीनगर स्थित रामजानकी मंदिर पर भी शर्बत बांटा गया। सफीपुर संवाददाता के अनुसार, तीसरे मंगलवार को भी भक्तों ने मोटेश्वर मंदिर चौराहे पर पूड़ी, सब्जी व शर्बत का वितरण किया। वहीं उन्नाव-हरदोई मार्ग पर भी हुए आयोजनों में भी भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाई गई। इसमें हरिओम गुप्ता, राजू सिंह, शिवसागर, अनिल, संजीव गुप्ता, मान सिंह व रंजन विश्वास आदि मौजूद रहे।