उन्नाव। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के स्टाफ को बेहतर कार्य करने की नसीहत दी। किसी काम में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने जिस दिन ज्वाइन किया था उसी दिन फतेहपुर चौरासी ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय में बालिका से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। वह सीडीओ के साथ विद्यालय में जांच को भी गए थे। अपने कार्यकाल के पहले ही दिन विभाग पर स्याह दाग देख बीएसए जिले की बदलाल शिक्षा व्यवस्था से परिचित हो गए। उन्होंने परिषदीय स्कूलों के लिए एक सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके साथ ही मंगलवार को एमडीएम कार्यालय में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की वार्डेन, स्थाई और पार्ट टाइम शिक्षकों और चौकीदार के साथ वार्ता की। खड़े-खड़े हुई इस वार्ता में उन्होंने सभी को लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि अगले सत्र से नियमित छात्राओं की नियमित मेडिकल जांच कराएं, भोजन बेहतर बनवाएं और छात्राओं के साथ अच्छा बर्ताव करें। उन्होंने स्टाफ को स्कूलों का माहौल बेहतर बनाने के कुछ टिप्स भी दिए।