बिछिया (उन्नाव)। पीसीएफ के गेहूं क्रयकेंद्र पर सोमवार को ताला बंद होने से गुस्साए किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का तेवर देख गोदाम प्रभारी मौके से भाग निकले। काफी देर बाद कुछ लोगों ने बीच में पड़कर प्रभारी और किसानों के मध्य समझौता कराया। तारगांव के मजरा मांधाता खेड़ा निवासी किसान शिवप्रकाश रावत, पड़रीकला निवासी रोहित वाजपेई, घूरखेत निवासी झब्बूलाल, इछौली निवासी रामबरन सहित करीब एक दर्जन किसानों का गेहूं तौल के लिए तीन दिन से केंद्र पर रखा है। किसान क्रयकेंद्र में ताला लगा हुआ देखकर रोज वापस हो जाते थे। सोमवार को सुबह जब किसान क्रय केंद्र पर पंहुचे तो गोदाम प्रभारी मौजूद थे। किसानों ने तालाबंदी का कारण पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पहले तो उन्होंने कर्मचारियों की बीमारी का बहाना किया और फिर दूसरा कारण बताने लगे। प्रभारी की बातों से ही किसान उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। इस बीच किसानों ने केंद्र पर लगे ताले को भी तोड़ने की कोशिश की। मामला बिगड़ते देखकर क्रय केंद्र प्रभारी मौके से भाग निकले। कुछ देर बाद आसपास के कुछ लोगों ने बीच में पड़कर मामला शांत कराया। मोबाइल पर बात कर क्रयकेंद्र प्रभारी को बुलाया गया और किसानों से वार्ता कराई। इस संबंध में प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि बोरों की कमी हो गई थी और कर्मचारियों को बोरा लेने के लिए भेजा था इसलिए गोदाम में ताला डालना पड़ा था।