उन्नाव। लखनऊ- कानपुर हाईवे पर रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक पास के ही गांव के रहने वाले थे। टक्कर के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग गया। जबकि बाइक दुर्घटना में घायल युवक की कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सोहरामऊ थानाक्षेत्र के गांव बजेहरा निवासी राजेश (30) पुत्र रामविलास और राम (28) पुत्र चंद्रपाल सोमवार की शाम मोटर साइकिल से नवाबगंज आ रहे थे। इसी बीच हाइवे पर लखनऊ की तरफ जा रही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उधर, सदर कोतवाली के मोहल्ला जुरावन खेड़ा निवासी सचिन (20) पुत्र कुलदीप बाइक से शहर की तरफ आ रहे थे। पूरन नगर के पास सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार सड़क किनारे ईंटों के चट्टे से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों उसे इलाज के लिए कानपुर ले गये। वहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार की देर शाम इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।