उन्नाव। बड़ी बहन से हुए विवाद के बाद छोटी बहन ने जहरीली दवा निगल ली। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मोहल्ला आदर्श नगर निवासी शम्मी कपूर की पुत्री रोशनी (16) तीन दिन पहले बड़ी बहन अंजली के साथ अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव कोलुहागाड़ा निवासी अपनी दादी शिवरानी के यहां गईं थी। रविवार को रोशनी का बड़ी बहन अंजली से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे क्षुब्ध होकर रोशनी ने घर में रखी कीटनाशक दवा निगल ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो आनन फानन उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।