उन्नाव। पासपोर्ट आवेदकों केा एलआईयू रिपोर्ट लगवाने के अब कोतवाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। भारत सरकार ने न सिर्फ पासपोर्ट आवेदन फार्म में बदलाव किया है बल्कि आवेदनकर्ता का वेरिफिकेशन का कार्य अब पासपोर्ट सेवा केंद्र से ही किया जाएगा। नई प्रक्रिया से पासपोर्ट जल्द ही मिलेंगे। भारत सरकार विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट अधिकारी आरएन राय ने जिलाधिकारी को पत्रांक संख्या पी.ओ./लख./581/02/2011 जारी कर नई पासपोर्ट नीति लागू कराने के निर्देश जारी किए हैं। नई पासपोर्ट नीति के मुताबिक अब पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ के तहत आने वाले जिलों के आवेदकों को आन लाइन पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू.पासपोर्टइंडिया.जीओवी.इन के माध्यम से पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद अपने जनपद के सेवाकेंद्र पर ही फार्म जमा कराना होगा। 21 मई से सिर्फ नए पासपोर्ट फार्म पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे । नया पासपोर्ट फार्म भारत सरकार विदेश मंत्रालय पोेर्टलडब्लूडब्लूडब्लू.पासपोर्टइंडिया.जीओवी.इन से डाउन लोड किया जा सकता है। नई प्रक्रिया के तहत जिला पासपोर्ट प्रकोष्ठ से पुलिस जांच आख्या के लिए वैयक्तिक प्रमाण पत्र नहीं भेजा जाएगा। यह कार्य पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से कंप्यूटर द्वारा किया जाना है। अब पुलिस रिपोर्ट सीधे जिला पुलिस मुख्यालय से सीधे पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ को भेजी जाएगी। हालांकि 21 मई से पहले जमा किए गए पासपोर्ट के आवेदन फार्मों के बारे में बताया गया है कि इनका निस्तारण 30 जून तक करके पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। जिलाधिकारी अनामिका सिंह ने मातहतों को नई पासपोर्ट नीति के मुताबिक कार्य करने के निर्देश जारी किए है।