उन्नाव। पुलिस अधीक्षक ने छह उप निरीक्षकों और एक हेड कांस्टेबिल को इधर से उधर किया है। इनमें चौकी प्रभारी राजबहादुर शर्मा को अचलगंज थाना भेजा गया है। उपनिरीक्षक राजनारायण शुक्ला को फतेहपुर चौरासी थाना से सफीपुर कोतवाली भेजा गया है। राजेंद्र कुमार तिवारी को सदर कोतवाली से गुलरिहा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी बनाया गया है। उप निरीक्षक महेश कुमार दुबे पुलिस लाइन से फतेहपुर चौरासी, सत्येंद्र प्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी किला और हेड कांस्टेबिल फतेह बहादुर को बीघापुर से थाना फतेहपुर चौरासी भेजा गया है।