उन्नाव। द टेलीकाम एसोसिएशन आफ उन्नाव की बैठक गुरुद्वारे में हुई जिसमें अश्लील डाउनलोडिंग व बिना आईडी चालू सिम न बेचने पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सतगुरू मोबाइल सेंटर के संचालक जरनैल सिंह ने सभी दुकानदारों को चालू सिम न बेचने व अश्लील डाउन लोडिंग न करने की हिदायत दी। इसके बाद भी यदि कोई इस तरह के कार्य करता है तो इसकी सूचना एसोसिएशन प्रशासन को देगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उस व्यक्ति की स्वयं होगी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार एक रजिस्टर बनाएं जिसमें उपभोक्ता का पूरा नाम, पता, फोटो व हस्ताक्षर के साथ अंकित करें। इसके बाद भी यदि प्रशासन परेशान करता है तो इसकी जानकारी एसोसिएशन को दें जिससे उचित कार्यवाई हो सके। बैठक में महेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र दीक्षित, गोविंद श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता आदि रहे।