उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के अकबारा गांव निवासी मुनेश्वर की पत्नी कमलेश कुमारी (30) का शव रविवार शाम घर के भीतर ही फांसी पर लटका मिला। परिजन घटना को छिपाने का प्रयास करते रहे मगर मामला ग्रामीणों की जानकारी में हो जाने से उनकी मंशा पर पानी फिर गया। थानाध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि हलका इंचार्ज को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है।