उन्नाव। टाटा की पुणे फैक्ट्री से नेपाल जा रहे पांच लोडरों के काफिले में सबसे पीछे चल रहे लोडर को कानपुर के जाजमऊ के करीब तीन युवकों ने रोका और चालक पर ताबड़तोड़ फायर कर उसे गाड़ी के बाहर दिया। इसके बाद लुटेरे बगैर नंबर के नये लोडर को लेकर बड़े आराम से रफूचक्कर हो गए। लखनऊ-कानपुर हाइवे पर सरेराह हुई इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है।
मथुरा जनपद के ग्राम बंशाबारा राय निवासी शैलेंद्र कुमार पचौरी (35) पुत्र देवीचरन पचौरी टाटा कंपनी में चालक है। रविवार को वह पूना से नई गाड़ी टाटा 207 डीआई लेकर नेपाल जा रहा था। उसके साथ ही चार अन्य लोडर भी नेपाल के लिए चल रहे थे। शाम करीब पांच बजे लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जाजमऊ पुलिस चौकी से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर कुछ बदमाशों ने चालक शैलेंद्र को गाड़ी रोकने का इशारा किया। चालक ने स्पीड जैसे ही धीमी की, बदमाशों ने उस पर फायर झोंक दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग से चालक शैलेंद्र गंभीर रुप से घायल हो स्टेयरिंग पर ही गिर पड़ा। उसको मरा हुआ समझकर बदमाशों ने उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया। हाईवे के किनारे खून से लथपथ युवक को पड़ा देख लोगों ने जाजमऊ चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होनेे पर अपर पुलिस अधीक्षक हीरालाल जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की तफ्तीश की। उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल चालक का हर संभव उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है वह उन्नाव के लिए निकल चुके हैं। एएसपी के मुताबिक घटना की तफ्तीश की जा रही है जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।