उन्नाव। सरोसी के सपा कार्यकर्ताओं ने विधायक दीपक कुुमार को सिक्कों से तौल कर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि सम्मान तो आप जैसे कार्यकर्ताओं का होना चाहिए जिन्होंने अनाचारी, अत्याचारी और हिटलरशाही वाली प्रदेश की पूर्व सरकार को उखाड़ फेंका। कहा कि कार्यकर्ताओें में वह ताकत है जो महंगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार का तख्ता आसानी से पलट कर पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठा दे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिशन 2014 के लिए तन-मन और धन से जुटने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओें की कड़ी मेहनत, प्रयास और संघर्ष से ही सपा की सरकार प्रदेश में बनी है इस सरकार से सभी को बहुत सी अपेक्षाएं भी हैं। कहा कि सरकार विरोधी मानसिकता के अधिकारी और कर्मचारी जिले के गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों का गेहूं न खरीद कर बिचौलियों को प्रश्रय दे रहे हैं। ऐसे अधिकारियोें से निपटना है। कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव स्वयं इस मामले पर गंभीर हैं। बताया कि अपराधों में कमी और निराकरण करने की 15 दिन की मोहलत है इसके बाद अधिकारी नहीं बख्शे जाएंगे। सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से राहुल पांडेय, आनंद मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, राम बहादुर सिंह, बड़क्के निषाद, ब्रज भूषण तिवारी, मुन्नू सिंह, सज्जन सिंह, देवी प्रसाद लोधी, रमेश लोधी, पप्पू यादव, राजेश कुमार, सलमान अहमद, गायत्री प्रसाद, कल्लू नेता, देवी दीन लोधी, विश्वंभर नाथ आदि मौजूद रहे।
उधर, सपा जिलाध्यक्ष अनवार अहमद ने रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि अब वक्त आ गया है कि घोषणापत्र में किए गए वायदों को पूरा करने का। यह कार्य शुरू भी हो चुके हैं जल्द ही जमीन पर भी काम दिखाई देने लगेगा। मकूर गांव में आयेाजित कार्यक्रम में प्रवेश सिंह सिंडीकेट, सुखदेव सिंह यादव, अनवर सिद्दीकी, अफजाल, फारूख, इंदुधर द्विवेदी, शिशिर गुप्ता नगर अध्यक्ष, डा. जगपाल रावत, गायत्री प्रसाद, प्रजापति मीडिया प्रभारी, हारिस किदवई, दीपक विश्वकर्मा आदि ने मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन बालेंद्र सिंह ने किया। अंत में छोटेलाल भारतीय, प्रेमा सिंह यादव ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया।