उन्नाव। संबंध टूटने की कगार पर पहुंच चुके पांच दंपति परिवार परामर्श केंद्र में पुलिस और समाज के गणमान्य नागरिकाें की मध्यस्थता से एक बार फिर सुख शांति से रहने को राजी हुए।
अपर पुलिस अधीक्षक हीरालाल के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। केंद्र में हिरन नगर निवासी काशी दंपति का विवाद मध्यस्थों ने सुलझवाया। दंपति एक दूसरे के साथ राजी खुशी रहने को तैयार हुए। इसी तरह चार अन्य दंपतियों के बीच विवाद को सुलझाया गया और उन्हें प्रेम पूर्वक साथ में रहने के लिए प्रेरित किया गया। हालांकि अन्य जोड़ों के बीच सामंजस्य नहीं बन सका तो उन्हें अगले रविवार को दोबारा बुलाया गया है। परामर्श केंद्र में काउंसिलर निम्मी अरोड़ा और उनके पति अजीत अरोड़ा ने बुलाए गए मेहमानों के जलपान व्यवस्था की। दंपतियाें के बीच आपसी समझौता कराने वालों में व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव, हाजी मोईनुल्लाह खां बंदूक वाले, अबरार हुसैन पत्रकार, गौसिया खान समाजसेविका, प्र्रभा यादव प्रधानाचार्य बिछिया इंटर, अमर पाल सिंह सेवानिवृत्त निरीक्षक व कमर सुल्ताना उप निरीक्षक ने प्रमुख भूमिका निभाई।