गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। ग्राम जगटापुर स्थित कानपुर पब्लिक इंटर कालेज में रविवार को गृह परीक्षा मे उत्कृष्ट स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर गृह परीक्षा में अंकाें के लिहाज से अनुराग प्रथम, मनू द्वितीय तथा आकांक्षा तीसरे स्थान पर रही।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक प्रेमसागर कनौजिया ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य ही नहीं कर्णधार भी हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कटियार ने कहा कि पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। जिन बच्चों में प्रतिस्पर्धा हो, वही उन्नति के शिखर तक पहुंचते हैं। इस समारोह में गृह परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले कक्षा 7 के अनुराग यादव को प्रथम, कक्षा 11 के मनू को द्वितीय और कक्षा 9 की छात्रा आकांक्षा कटियार को तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार अलशिफा, निविद पटेल, मनू, रचित, प्रिया सिंह, नूरजहां, सत्यम, प्रिया पटेल, अनुराग यादव, हिमांशु वर्मा, आकांक्षा, कंचन कुशवाहा को प्रथम स्थान तथा पारस मिश्रा, नंदन सिंह, सैजल, आमिर अंसारी, अनुराधा, अभिषेक, रुचि, कलश कटियार, पंकज गौतम, अमित कुमार, फैसल, हिमांशू को द्वितीय स्थान और आर्यन, कोमल, मुस्कान, विधु, ईशा, हर्ष, सौम्या, मानसी, स्वपिभनल, लक्ष्मी वर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के अलावा ग्राम प्रधान अमरेश पटेल, सुलेख पटेल, सपा नेता राजेश यादव आदि मौजूद रहे।