उन्नाव। जरा-जरा सी बात पर एक नवविवाहिता समेत दो ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोस्त ने उधार दिए गए रुपए का तकादा किया तो फैक्ट्री श्रमिक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के मुताबिक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के नादाखेड़ा गांव निवासी नरेश (25) पुत्र रामगुलाम अकरमपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। उसने गांव में कई लोगों से रुपए उधार ले रखे थे। रविवार को उसके एक साथी ने उससे उधार दिए गए रुपए वापस मांगे। उसने कुछ दिन और रुकने को कहा और इसके बाद घर में रखी जहरीली दवा निगल ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे आननफानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों के मुताबिक नरेश की हालत गंभीर है। गंगाघाट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी केसन कुमारी (19) पत्नी सत्य नारायण का शनिवार रात पति से खाना बनाने को लेकर हुए विवाद हो गया। इससे क्षुब्ध होकर उसने कीटनाशक दवा निगल ली। कुछ देर में उसकी हालत बिगड़ी तो उसने जहरीली दवा निगल ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।