अचलगंज (उन्नाव)। थाना क्षेत्र के ग्राम पच्चोड़ा में बीती रात आधा दर्जन घरों व दुकानों में चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने चोरी की घटना की सूचना से इंकार किया है।
पच्चोड़ा निवासी विपिन बिहारी द्विवेदी की उन्नाव-लालगंज राजमार्ग स्थित दुकान में छत से कूदकर चोर दुकान में रखे पांच हजार रुपए नकद व एक डायना बंदूक उठा ले गए। जबकि दुकान से थोड़ी ही दूरी पर स्थित राजेश गुप्ता के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर दो हजार रुपए नकद एक मोबाइल तथा पीतल के बर्तन पार करने में सफल रहे। राजेश गुप्ता अपनी पत्नी के साथ घर में ताला बंद कर ससुराल गए थे। वहीं गांव के ही शंकर मुखिया, सीआईडी कोरी तथा राकेश पुत्र रामसेवक के यहां नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया लेकिन भूसा भरा होने के कारण चोरों को सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष ऋषिकांत शुक्ला ने चोरी की घटना की सूचना से इंकार करते हुए कहते हैं कि चोरी की वारदात हुई है तो कार्रवाई की जाएगी।