उन्नाव। सुबह टहलने निकले बैंक कर्मी की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। शहर के मोहल्ला शेखपुर कालोनी निवासी शिवकरन सिंह चंदेल रविवार सुबह टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान शराब मिल कालोनी के पीछे रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी कानपुर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र मनोज सिंह ने बताया कि उनके पिता स्टेट बैंक में काम करता हैं।