उन्नाव। वस्त्र निर्माण पर आधारित निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के लिए एटीडीसी संस्थान और नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को पन्नालाल हाल में हुई। नेहरू युवा संगठन के कार्यक्रम निदेशक डा. चंद्र्रशेखर प्राण ने बताया कि भारत सरकार ने एक लाख बेरोजगारों को अलग ट्रेड में निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें नौकरी और रोजगार के अवसर देने की घोषणा की है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए बनाए गए पायलट प्रोेजेक्ट में प्रदेश के उन्नाव और बाराबंकी जिलों का ही चयन किया गया है।
मंडल निरीक्षक रिशीपाल सिंह, उपनिदेशक अरविंद झा, युवा समन्वयक गोपाल भगत ने वस्त्र प्रशिक्षण के लिए चुने गए 90 प्रशिक्षणार्थियों को तन्मयता और लगन से काम करने की सीख दी। प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रवि कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से प्रशिक्षण लेने के बाद अपना उद्योग लगाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। एपरल ट्रेनिंग एंड डिजायन सेेंटर की प्राचार्या अलका गुप्ता और प्रशिक्षक सुनीता ने बताया कि सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को निर्यातोन्मुखी वस्त्र निर्माण कंपनियों में शत प्रतिशत रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। जिला समन्वयक उन्नाव डा. आराधना राज ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची घोषित करते हुए कहा कि जिस अभ्यर्थी ने अभी काउंसलिंग नहीं कराई है वह नेहरू युवा केंद्र में संपर्क कर सकता है। कार्यक्रम निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों और एनवाईसी मेंटर क्लब के अध्यक्षों की समस्याएं सुनीं और समाधान सुझाए। अध्यक्ष डा. मनीष दीक्षित और प्रदीप मिश्रा ने समाज हित में पिछले कई साल से चलाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में नवाबगंज महिला अध्यक्ष नवनीता द्विवेदी, सिकंदरपुर सरोसी अध्यक्ष समीप मिश्रा, पड़री अध्यक्ष मो. इकबाल, अनिल पांडेय, सवाइन अध्यक्ष नसरीन, एनवाईके उन्नाव लेखाकार रमेश सिंह सेंगर के अलावा काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।