उन्नाव। सोनिक स्टेशन का निरीक्षण करने गई सीआईबी और आरपीएफ टीम ने रेलवे का लोहा चुराते एक युवक को पकड़ लिया। इसके पास से दो जागल प्लेटें निकलने पर उसे रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत जेल भेज दिया।
शहर कोतवाली के मोहल्ला उम्मीदों के शहर में रहने वाले चोखे का पुत्र मंगल रविवार को सोनिक स्टेशन के समीप ट्रैकों में लगने वाली जागल प्लेट निकाल रहा था। उसी समय सीआईबी की टीम आरपीएफ इंसपेक्टर संजय गुप्त के साथ पहुंच गई और प्लेटें निकालते पकड़ लिया। पुलिस उसको आरपीएफ थाने लाई और रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाई कर जेल भेज दिया।