उन्नाव। अब विद्युत विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रोें की बिजली आपूर्ति दुरुस्त कराने की कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में एक तहसील व दो कस्बों के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्रों के ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। नए तार व बिजली के खंभे लगाए जाएंगे। इसके चलते इन उपकेंद्रों से जुड़े दर्जनों गांवों की बिजली सुधरेगी। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि होने से आएदिन के फाल्टों से निजात मिलेगी। साथ ही निर्धारित समयावधि के अनुसार आपूर्ति भी मिल सकेगी। इसके अलावा ग्रामीणों को लोवोल्टेज की समस्या की भी दिक्कतें काफी हद तक दूर हो जाएंगी।
शहरी क्षेत्र के बाद अब विद्युत विभाग ने ग्रामीण अंचलों की बिजली आपूर्ति सुधारने की पहल की है। इसके तहत पहले चरण में बीघापुर तहसील व मौरावां और भगवंतनगर कस्बे में स्थित विद्युत उपकेंद्रों के पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। मौजूदा समय में बीघापुर व मौरावां उपकेंद्रों में रखे ट्रांसफार्मर 3 एमवीए क्षमता के हैं। इसके अलावा भगवंतनगर में 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। दिनोंदिन बढ़ते जा रहे कनेक्शनों को देखते हुए इन ट्रांसफार्मरों की क्षमता के अनुरूप काम नहीं कर पा रहे हैं। आए दिन लोड अधिक पड़ने से ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं जिससे लंबे समय तक इन उपकेंद्रों से जुड़े ग्रामीण अंचलों में बिजली गुल हो जाती है। ग्रामीण लगातार इन ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि करवाने के प्रयास में लगे हुए थे। आखिरकार विद्युत विभाग ने इन ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि 3 और 5 को बढ़ाकर 10 एमवीए करने की कार्ययोजना बनाकर मुख्यालय को भेजी थी। जिसे अप्रूवल मिल गया है। जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके अलावा क्षतिग्रस्त तार व जर्जर विद्युत लाइनों को भी बदला जाएगा जिससे क्षेत्रीय लोगों को सुचारु बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीघापुर, मौरावां, भगवंतनगर उपकेंद्रों में लगे पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी जिससे इससे जुड़े गांवों में विद्युत आपूर्ति दुरुस्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही काम शुरु कराया जाएगा। ग्रामीणों को भरपूर बिजली देने का प्रयास किया जाएगा।
ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि से यह होंगे फायदे
ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी
लोवोल्टेज की समस्या दूर होगी
गांवों को मिलेगी निर्बाध आपूर्ति
उपकेंद्रों पर बढ़ाए जा सकेंगे फीडर
आए दिन होने वाले लोकल फाल्टों में आएगी कमी