शुक्लागंज। मुस्तफापुरवा में एक अंधे युवक ने भाई व भाभी पर मारपीट का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस गांव सुदामा ने बताया कि घर के कामों को लेकर भाई आये दिन ताने दिया करते हैं। आंख से दिखायी न देने के कारण वह काम काज में असमर्थ है। जिस कारण घर के काम भी पूरी तरह नहीं कर पाता। सुबह घर के कामों को लेकर ही भाई व भाभी ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। सिर व हाथ में गंभीर चोटें आ गयी हैं। गंगाघाट पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शुक्लागंज। मुस्तफापुरवा में एक अंधे युवक ने भाई व भाभी पर मारपीट का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस गांव सुदामा ने बताया कि घर के कामों को लेकर भाई आये दिन ताने दिया करते हैं। आंख से दिखायी न देने के कारण वह काम काज में असमर्थ है। जिस कारण घर के काम भी पूरी तरह नहीं कर पाता। सुबह घर के कामों को लेकर ही भाई व भाभी ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। सिर व हाथ में गंभीर चोटें आ गयी हैं। गंगाघाट पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।