उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के गांव का युवक संदिग्ध हालात में सफीपुर कसबा मे सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसकी जेब से मिले मोबाइल से लोगों ने परिजनों को सूचना दी। उसे जिला अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में मौत हो गई। माखी थाना क्षेत्र के गांव नगवा के मजरा सथरा निवासी नन्हके का पुत्र सुनील (22) शुक्रवार दोपहर घर से निकला था मगर देर शाम तक घर नहीं लौटा। वह गंभीर हालत में सफीपुर कसबा के मोहल्ला मंगल बाजार के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है जहरीला पदार्थ खा लेने से उसकी हालत बिगड़ी। युवक को पड़े देखा तो लोगों की भीड़ लग गई। सुनील की जेब से मिले मोबाइल फोन से लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी। जानकारी होने पर शुक्रवार देर रात सुनील का छोटा भाई सुशील और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में सुनील को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही सुनील की मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई सुशील के मुताबिक सुनील का किसी से झगड़ा नहीं था और ना ही किसी से कोई दुश्मनी उसकी मौत की वजह क्या है कुछ समझ नहीं आ रहा। सफीपुर कोतवाली प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है।