गंजमुरादाबाद/उन्नाव। जिला कार्यक्रम अधिकारी पल्लवी मिश्रा ने बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हॉट कुक्ड योजना प्रभावित होने, पंजीरी का वितरण सही ढंग से न होने, अंागनवाड़ी कार्यकत्रियों से धन उगाही करने की शिकायतों के कारण परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान सीडीपीओ शांति गौतम को फटकार लगाते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य मेें शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । डीपीओ पल्लवी मिश्रा ने बताया कि सफीपुर और फतेहपुर चौरासी की सीडीपीओ गैर हाजिर मिलीं, उनसे इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।