नवाबगंज (उन्नाव)। अजगैन थाना क्षेत्र के कुसुम्भी गांव स्थित लखनापुर माइनर में करीब (30) वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक के सर पर चोट के निशान हैं। मृतक की कई दिन पूर्व मौत होने तथा कहीं से बहकर आने की आशंका जताई जा रही है। घंटों की मशक्कत के बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं करा सकी।
लखनापुर माइनर में कुसुम्भी गांव के पास एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों को हुई। वहां जाकर देखा कि करीब तीस वर्षीय युवक मटमैली पैंट एवं सफेद शर्ट पहने था। शव बीचोबीच माइनर में खड़े खरपतवार में फंसा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। शरीर में कीड़े पड़ चुके थे जिससे उसकी कई दिन पूर्व हत्या होने तथा माइनर के पानी के बहाव में बहकर आने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।