भगवंतनगर (उन्नाव)। विद्युत उपकेंद्र भगवंतनगर से संपर्कित लगभग सभी फीडरों में अघोषित विद्युत कटौती से जनता त्रस्त है। कई इलाकों में तो तीन से चार घंटे ही विद्युत मिल रही है। तापमान के चढ़ते हुए रुख को देखते हुए जनता में विभाग के प्रति आक्रोश में बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रीय विद्युत उपकेंद्र द्वारा बड़े पैमाने पर विद्युत कटौती की जा रही है। इस उपकेंद्र से ऊंचगांव, भगवंतनगर, टाउन तथा सुमेरपुर फीडरों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। सभी फीडरों का अलग-अलग समय निर्धारित है लेकिन वर्तमान समय में विद्युत आने और जाने का कोई समय नहीं है। जिले में रोस्टर के अनुसार सुबह 10 से शाम 3 बजे तक तथा रात 10 से सुबह 5 बजे तक आपूर्ति होनी चाहिए लेकिन सुमेरपुर और भगवंतनगर टाउन फीडर तारों के ढीले होने और लोड ज्यादा होने के कारण नहीं चलाए जा रहे हैं। रात में किसी भी प्रकार की फाल्ट आने पर विद्युत विभाग के पास कोई भी सरकारी लाइनमैन नहीं है जो लाइन को ठीक कर सके। विद्युत विभाग द्वारा प्राइवेट कर्मचारियों के रूप में नरेश कुमार, पप्पू, विपिन इन लोगों से ही कार्य कराया जाता है। वह भी शाम होेने तक इसके बाद वह अपने-अपने घरों को चले जाते हैं। वर्तमान समय में टीजी 2 विद्युत के पद पर विद्युत उपकेंद्र में विजय प्रताप, अश्वनी कुमार, बाबूलाल तथा भगवती प्रसाद सोनी कार्यरत हैं। जिसमें से बाबूलाल जून तथा भगवती प्रसाद जुलाई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कस्बे में जगह-जगह हवा चलने पर तार आपस में टकराने लगते हैं और आपूर्ति बंद हो जाती है। अघोषित कटौती के संबंध में अधिशाषी अभियंता पीयूष कुमार वर्मा से बात करनी चाही तो पता चला कि दो दिन पूर्व एक घंटे के लिए आए थे। दूरभाष पर संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्विचआफ मिला। कस्बा निवासियों में अमरेश कुमार, उमाशरन सोनी, टिंकू गुप्ता, बबलू सिंह, प्रतीष सिंह, संतोष गुप्ता, राकेश गुप्ता आदि का कहना है कि जेई उपकेंद्र पर केवल वसूली करने आते हैं। लोगों ने सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति करवाने की मांग क्षेत्रीय विधायक से की है।