{"_id":"77782","slug":"Unnao-77782-40","type":"story","status":"publish","title_hn":"मंदिर-मसजिदों को दिए सोलर लैंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंदिर-मसजिदों को दिए सोलर लैंप
Unnao
Updated Sun, 20 May 2012 12:00 PM IST
उन्नाव। हिलौली ब्लाक के 10 मंदिर व मस्जिद सोलर लैंप की रोशनी से जगमगाएंगे। सांसद अन्नू टंडन के पुत्र सचिन टंडन ने शनिवार को हिलौली के 10 धार्मिक स्थलों का रखरखाव करने वालों को सोलर लैंप प्रदान किए।
सचिन टंडन ने शनिवार को दुर्गा मंदिर मौरावां, मस्जिद मौरावां, शंकर मंदिर सगौली, जकरिया शाह बाबा मजार भुसुंडी, हजरत मुकररी शाहकहमत उल्ला मजार भुसुंडी, भौरेश्वर मंदिर असरेन्दा, रामेश्वर बाबा हरदी, नंदेश्वर मंदिर व मस्जिद हिलौली व अमलेश्वर मंदिर संदाना में पहुंचकर लैंप व दरी भेंट की। यहां पर अनूप कुमार मेहरोत्रा, विवेक शुक्ल, राकेश सिंह, दीपक पांडेय, दुर्गेश दीक्षित, सचिन दीक्षित, बोधराम, मोहम्मद कामिल, मोहम्मद इस्माइल, कमलेश कुमार, रामस्वरूप गौतम बीडीसी, इन्द्रप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
उन्नाव। हिलौली ब्लाक के 10 मंदिर व मस्जिद सोलर लैंप की रोशनी से जगमगाएंगे। सांसद अन्नू टंडन के पुत्र सचिन टंडन ने शनिवार को हिलौली के 10 धार्मिक स्थलों का रखरखाव करने वालों को सोलर लैंप प्रदान किए।
सचिन टंडन ने शनिवार को दुर्गा मंदिर मौरावां, मस्जिद मौरावां, शंकर मंदिर सगौली, जकरिया शाह बाबा मजार भुसुंडी, हजरत मुकररी शाहकहमत उल्ला मजार भुसुंडी, भौरेश्वर मंदिर असरेन्दा, रामेश्वर बाबा हरदी, नंदेश्वर मंदिर व मस्जिद हिलौली व अमलेश्वर मंदिर संदाना में पहुंचकर लैंप व दरी भेंट की। यहां पर अनूप कुमार मेहरोत्रा, विवेक शुक्ल, राकेश सिंह, दीपक पांडेय, दुर्गेश दीक्षित, सचिन दीक्षित, बोधराम, मोहम्मद कामिल, मोहम्मद इस्माइल, कमलेश कुमार, रामस्वरूप गौतम बीडीसी, इन्द्रप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।