{"_id":"77776","slug":"Unnao-77776-40","type":"story","status":"publish","title_hn":"नलों से निकल रहा गंदा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नलों से निकल रहा गंदा पानी
Unnao
Updated Sun, 20 May 2012 12:00 PM IST
बांगरमऊ (उन्नाव)। नगर के मोहल्ला सराय का एक खड़ंजा मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है जिसके मलवे से मार्ग पर चल पाना दूभर हो गया है। नालियां भी टूट चुकी हैं जिनसे जलकल की पाइप लाइन में गंदा पानी घरों में आपूर्ति हो रहा है। शिकायत के बावजूद पाइप लाइन की लीकेज बंद नहीं किया जा सका है। मोहल्ला सराय स्थित शिवरतन धोबी के मकान से विजयी रैदास के मकान तक पिछले कई वर्षों से खड़ंजा ध्वस्त हो गया है जिसका मलवा मार्ग पर जगह-जगह जमा है। मार्ग पर नागरिकों का पैदल चल पाना मुश्किल हो रहा है। ध्वस्त खड़ंजे की मरम्मत को लेकर नागरिकों ने पालिका प्रशासन तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अब तक कई शिकायती पत्र दिए हैं लेकिन लोगों की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है। खड़ंजा ध्वस्त होने से दोनों तरफ की नालियां भी टूट चुकी हैं। इससे दुर्गंध युक्त जलभराव उत्पन्न हो गया है। यह गंदा पानी जलकल विभाग की पाइप लाइन के लीकेज से घरों में आपूर्ति हो रहा है जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है। मोहल्ले के फरजंद अली, अजीत गुप्ता, रामशंकर गुप्ता, शरद गुप्ता, निसार, नौशाद अली, इरफान अली, आफताब, आशू व निर्मल रस्तोगी आदि नागरिकों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर दोनों समस्याएं जल्द निस्तारित कराने की मांग उठाई है।
बांगरमऊ (उन्नाव)। नगर के मोहल्ला सराय का एक खड़ंजा मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है जिसके मलवे से मार्ग पर चल पाना दूभर हो गया है। नालियां भी टूट चुकी हैं जिनसे जलकल की पाइप लाइन में गंदा पानी घरों में आपूर्ति हो रहा है। शिकायत के बावजूद पाइप लाइन की लीकेज बंद नहीं किया जा सका है। मोहल्ला सराय स्थित शिवरतन धोबी के मकान से विजयी रैदास के मकान तक पिछले कई वर्षों से खड़ंजा ध्वस्त हो गया है जिसका मलवा मार्ग पर जगह-जगह जमा है। मार्ग पर नागरिकों का पैदल चल पाना मुश्किल हो रहा है। ध्वस्त खड़ंजे की मरम्मत को लेकर नागरिकों ने पालिका प्रशासन तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अब तक कई शिकायती पत्र दिए हैं लेकिन लोगों की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है। खड़ंजा ध्वस्त होने से दोनों तरफ की नालियां भी टूट चुकी हैं। इससे दुर्गंध युक्त जलभराव उत्पन्न हो गया है। यह गंदा पानी जलकल विभाग की पाइप लाइन के लीकेज से घरों में आपूर्ति हो रहा है जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है। मोहल्ले के फरजंद अली, अजीत गुप्ता, रामशंकर गुप्ता, शरद गुप्ता, निसार, नौशाद अली, इरफान अली, आफताब, आशू व निर्मल रस्तोगी आदि नागरिकों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर दोनों समस्याएं जल्द निस्तारित कराने की मांग उठाई है।