उन्नाव। अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव गहरा के निकट एक तेजरफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाई जिसमें से एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में ही दम तोड़ दिया वहीं चिकित्सकों ने दूसरे को कानपुर रेफर कर दिया जिसकी भी रास्ते में मौत हो गई।
कानपुर के मोहल्ला बाकरगंज में रहने वाले अयाज अहमद (45) पुत्र नसीर अहमद अपने रिश्तेदार अक्कू निवासी जाजमऊ के साथ मोटर साइकिल से उन्नाव स्क्रैप लेने आ रहा था। गहरा गांव के निकट पीछे से आ रही एक तेजरफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक दूर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख सड़क से गुजर रहे राहगीरों पर वहां पर मजमा लग गया। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे बदरका चौकी के सिपाही दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां अक्कू को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अयाज की हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतकों के घरों में जैसे ही घटना की सूचना दी गई वैसे ही उनके यहां कोहराम मच गया। घटना के बाद भी बस नहीं रुकी। अभी तक हादसे की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
उन्नाव। अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव गहरा के निकट एक तेजरफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाई जिसमें से एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में ही दम तोड़ दिया वहीं चिकित्सकों ने दूसरे को कानपुर रेफर कर दिया जिसकी भी रास्ते में मौत हो गई।
कानपुर के मोहल्ला बाकरगंज में रहने वाले अयाज अहमद (45) पुत्र नसीर अहमद अपने रिश्तेदार अक्कू निवासी जाजमऊ के साथ मोटर साइकिल से उन्नाव स्क्रैप लेने आ रहा था। गहरा गांव के निकट पीछे से आ रही एक तेजरफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक दूर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख सड़क से गुजर रहे राहगीरों पर वहां पर मजमा लग गया। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे बदरका चौकी के सिपाही दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां अक्कू को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अयाज की हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतकों के घरों में जैसे ही घटना की सूचना दी गई वैसे ही उनके यहां कोहराम मच गया। घटना के बाद भी बस नहीं रुकी। अभी तक हादसे की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।