नवाबगंज (उन्नाव)। कस्बे में स्थापित एफसीआई के गेहूं खरीद केंद्र में अनियमितताओं का पर्दाफाश हो गया। शिकायतों को लेकर बीडीओ ने शुक्रवार को छापेमारी की। बीडीओ दिनेश शुक्ला ने जांच के दौरान केवल चार बड़े किसानों की लगातार खरीद पाई। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।
खंडविकास अधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला ने एफसीआई द्वारा कस्बे में स्थापित किए गए गेहूं क्रय केेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर छोटे एवं मध्यवर्गीय किसानों को बोरों का अभाव बताकर वापस करते पाया। जबकि बड़े किसानों सरायजोगा के सरदार कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह एवं जसपाल सिंह एवं चरन सिंह के गेहूं की खरीद भूमि की अपेक्षा भारी मात्रा में मिली। इनका करीब एक हजार कुंतल ज्यादा खरीदा जाना पाया गया। इस अनियमितता की सूचना बीडीओ ने मुख्य विकास अधिकारी को दी। सीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी से क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति पर बीडीओ ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की।