उन्नाव। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। बेटे को खाना देने गई मां ने जब बेटे का शव देखा तो वह बेहोश होकर गिर गई। होश आने पर दहाड़े मारकर रोने लगी। शोर गुल सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना अचलगंज के गांव हुलासखेड़ा में रहने वाले सोहनलाल का (18) वर्षीय पुत्र सुनील का शव उसके ही खेतों में खड़े पेड़ से लटका मिला। पिता सोहनलाल ने बताया कि गुरुवार को सुबह उसने ट्राली से खेतों में पांस डाली। उसके बाद वह बाबाखेड़ा में रहने वाले सितलू रैदास की लांक काटने की तैयारी कर खेत पर चला गया। वहां पर सुनील खेतों में उगी सब्जी में पानी लगाने लगा। साथ ही एक खेत में गंदगी देख वहां आग भी लगाई। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो पिता व भाई थानाक्षेत्र के गांव प्यारेपुर में पड़ी जमीन को देखने चले गए। घर पर कोई भी न होने के कारण मां रामरती देर शाम खाना लेकर खेत पहुंची। बेटे को आवाज लगाई। न बोलने पर इधर उधर देखा तो गलियारे के किनारे स्थित जामुन के पेड़ से उसका शव लटकते देखा। बेटे का शव लटकता देख वह दहाड़े मार कर रोने लगी जिससे आसपास खेतों में काम कर रहे लोग वहां एकत्र हो गए। सुनील का शव उसी के लोवर के बने फंदे में लटक रहा था। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था। पिता ने सुनील की मौत के पीछे किसी का हाथ होने से साफ इंकार किया है। सोहनलाल के खेत घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर ही स्थित हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।