उन्नाव। शहर के तीन छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया है। शहर के पीडी नगर मोहल्ला निवासी नटवर सिंह यादव ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा के सामान्य वर्ग में 8201 वीं और ओबीसी वर्ग में 1312 वीं रैंक हासिल की है। शहर के सुयश द्विवेदी ने 2014 वीं रैंक हासिल की है। सुयश की सफलता पर उसके मोहल्ले कृष्णानगर में मिठाई बांटी गई। आईआईटी प्रवेश परीक्षा में तीसरी सफलता शहर के मोती नगर मोहल्ला निवासी अंकुर तोमर पुत्र अखिलेश तोमर ने प्राप्त की है। इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंकुर को 8610 वीं रैंक हासिल हुई है। तीनों ही सफल छात्रों के घरों पर खुशी का माहौल छाया हुआ है। सफल छात्रों को मोहल्ले वालों और परिजनों ने मिठाई खिलाकर मुबारक बाद दीं।
1312 वीं रैंक हासिल करने वाले नटवर सिंह यादव ने पीडी नगर स्थित सर सैयद इंटर कालेज से पढ़ाई पूरी की। नटवर ने हाईस्कूल परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक पाकर जिले मेें दूसरी रैंक पाई थी। 2014वीं रैंक पाने वाले सुयश द्विवेदी ने हाईस्कूल सेंट लारेंस से किया और इंटरमीडिएट कानपुर मैथडिस्ट कालेज से किया। सेंट्रल स्कूू ल से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट करने वाले अंकुर ओमर ने वर्ष 2011 की इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाया था।
उन्नाव। शहर के तीन छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया है। शहर के पीडी नगर मोहल्ला निवासी नटवर सिंह यादव ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा के सामान्य वर्ग में 8201 वीं और ओबीसी वर्ग में 1312 वीं रैंक हासिल की है। शहर के सुयश द्विवेदी ने 2014 वीं रैंक हासिल की है। सुयश की सफलता पर उसके मोहल्ले कृष्णानगर में मिठाई बांटी गई। आईआईटी प्रवेश परीक्षा में तीसरी सफलता शहर के मोती नगर मोहल्ला निवासी अंकुर तोमर पुत्र अखिलेश तोमर ने प्राप्त की है। इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंकुर को 8610 वीं रैंक हासिल हुई है। तीनों ही सफल छात्रों के घरों पर खुशी का माहौल छाया हुआ है। सफल छात्रों को मोहल्ले वालों और परिजनों ने मिठाई खिलाकर मुबारक बाद दीं।
1312 वीं रैंक हासिल करने वाले नटवर सिंह यादव ने पीडी नगर स्थित सर सैयद इंटर कालेज से पढ़ाई पूरी की। नटवर ने हाईस्कूल परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक पाकर जिले मेें दूसरी रैंक पाई थी। 2014वीं रैंक पाने वाले सुयश द्विवेदी ने हाईस्कूल सेंट लारेंस से किया और इंटरमीडिएट कानपुर मैथडिस्ट कालेज से किया। सेंट्रल स्कूू ल से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट करने वाले अंकुर ओमर ने वर्ष 2011 की इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाया था।